पटना जिला ब्यूरो, LNB-9। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बाढ़ 2 के नेतृत्व में बाढ़ थाना क्षेत्र के मलाही काली स्थान से लापता व्यक्ति मानिक महतो के शव को पुलिस ने बरामद कर लिया है। इसके साथ ही छापेमारी करते हुए उसके शव को बरामद कर लिया है, जिसके साथ यह स्पष्ट हो गया है कि साजिश के तहत उसकी हत्या कर दी गई है। इस मामले में संदेह के आधार पर दिनेश पासवान तथा दिनेश पासवान के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर अप्राथमिकी अभियुक्त सुजीत पासवान एवं साधु महतो को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। सुजीत पासवान मलाही गांव काली स्थान के पास का ही रहने वाला बताया जाता है।

By LNB-9

error: Content is protected !!