बाढ़। भदौर थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक व्यक्ति को हथियार और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। भदौर थाने की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि भदौर थाना क्षेत्र के तरोना गांव में अवैध हथियार व्यक्ति रखा हुआ है। जिसके बाद पुलिस ने छापामारी करते हुए एक देसी कट्टा और गोली के साथ महेश यादव को गिरफ्तार किया। वहीं महेश यादव से पूछताछ चल रही है। आपको बता दें कि महेश यादव का बेटा अपराधी प्रवृत्ति का अवैध हथियार और रंगबाजी के मामले में जेल जा चुका है।