बाढ़। पंचायती राज ग्राम पंचायत चुनाव 2021 में मुखिया पद पर जीते उम्मीदवारों का जश्न लगातार जारी है। इसी जश्न का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर बाढ़ अनुमंडल के पंडारक थाना क्षेत्र का जश्न के जुलूस का एक वीडियो लगातार वायरल हो रहा है जिसमें जीत की खुशी पर मुखिया समर्थक फायरिंग करते नजर आ रहे हैं। पंडारक थाना क्षेत्र के अंतर्गत दिनदहाड़े बेखौफ होकर मुखिया समर्थकों ने दनादन फायरिंग कर रहे हैं। पंडारक थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने बताया कि वीडियो में फायरिंग करने वालों का चेहरा स्पष्ट नहीं दिख रहा है। हालांकि वीडियो की जांच की जा रही है। फिलहाल 20 से 25 अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज कर लिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

By LNB-9

error: Content is protected !!