पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ रेलवे स्टेशन आरपीएफ पोस्ट के पास से शहरी, सरमेरा एवं बरबीघा इलाकों के लिए रवाना होने वाली प्राइवेट बसों पर इन दिनों यात्रियों को जानवर की तरह बैठाकर यात्रा कराई जाती है। छत के ऊपर दर्जनों लोगों को असुरक्षित रूप से बैठा कर उनसे भारी-भरकम भाड़ा वसूला जाता है। वहीं कुछ लोग जानबूझकर भी इस तरह की यात्रा करने में आस्था रखते हैं, लेकिन इस तरह की यात्रा से कई बार बस के छत से यात्री के नीचे गिर जाने से उनकी जान तक चली जाती है या फिर बस के हादसा ग्रस्त होने के बाद ज्यादा लोग घायल होते हैं। अनुमंडल प्रशासन से स्थानीय लोगों के द्वारा कई बार इसकी शिकायत की गई, लेकिन आज तक इस गंभीर समस्या पर ना तो लगाम लगाया गया और न ही बस मालिकों को नसीहत दी गई।