पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। मंगलवार को बाढ़ थाना क्षेत्र के नदवां गांव के पास स्थित पावर ग्रिड स्टेशन के सामने सड़क हादसे में दो की मौत हो गयी, जबकि एक छोटा बच्चा सहित दो ज़ख्मी है। जिसे इलाज के लिए बाढ़ के अनुमंडलीय अस्पताल में लाया गया जहाँ से प्राथमिक चिकित्सा के बाद बेहतर इलाज के लिये पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि एनटीपीसी थाना क्षेत्र के दयालचक निवासी 35 वर्षीय गुड्डू कुमार के आम मननपुर निवासी 40 वर्षीय सुनीता देवी, 30 वर्षीय बिट्टू कुमार और एक छोटी बच्ची 5 साल की बुलेट पर सवार होकर नदवां सकसोहरा रोड से जा रहे थे। तभी बेलगाम गति से आती हुई हाइवा ने उसे टक्कर मार दी। इस हादसे में 35 वर्षीय गुड्डू कुमार तथा 40 वर्षीय सुनीता देवी की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि बिट्टू कुमार एवं 5 साल की बच्ची गंभीर रूप से जख्मी हो गये। घटना की सूचना मिलने पर बाढ़ थाना की पुलिस अवर निरीक्षक धनंजय कुमार एवं विनय कुमार के नेतृत्व में पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर बाढ़ के अनुमंडलीय अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए लाई। जहां पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया चल रही है। वहीं घटना के बाद गांव में मातम पसर गया तथा परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

By LNB-9

error: Content is protected !!