

पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ थाना क्षेत्र के रूपस के पास एक बाइक सवार को हाइवा ने टक्कर मार दी, जिससे बाइक का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया एवं बाइक पर सवार दोनों युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। आनन-फानन में स्थानीय लोगों द्वारा दोनों युवक को बाढ़ के अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज हेतु लाया गया, जहां प्राथमिक चिकित्सा के बाद दोनों युवकों को पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया है।

रिपोर्ट के मुताबिक उमानाथ निवासी 21 वर्षीय जीत मोहन कुमार, पिता-जय प्रकाश तिवारी तथा 22 वर्षीय हिमांशु कुमार, पिता-सुनील महतो बाइक से करौंटा से बाढ़ आ रहे थे, जिन्हे रूपस के पास तेज गति से आते हुए हाईवा ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे दोनों जख्मी होकर नीचे गिर पड़े। दोनों युवकों को गंभीर चोटें आई हैं। एक का पैर फ्रैक्चर हो गया तथा चेहरे पर चोट है, वहीं दूसरे की कमर और छाती में चोट है। दोनों को एंबुलेंस के द्वारा गंभीर स्थिति में पटना इलाज के लिए भेज दिया गया है।
बता दें कि पिछले कुछ दिनों में हाइवा से कई सड़क दुर्घटनाएं हो चुकी है। बाढ़ नगरवासियों के लिए इन दिनों हाइवा का बेलगाम गति से चलना एक बहुत बड़ी समस्या बन चुकी है। हाइवा पर राख और बालू की ढुलाई से एक तो सड़कें खराब हो चुकी है, क्योंकि हाइवा चालक मानक के अनुसार राख या बालू को लादकर उसे ठीक तरह से पैकिंग नहीं करते हैं, जिसके कारण सड़क पर गिरकर वह लोगों की आँखों मे पड़ता है, जो दुर्घटना का सबसे बड़ा कारण बनता है और आये दिन दुर्घटना होती रहती है।