पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। जातीय गणना को लेकर हाई कोर्ट का फैसला आने के बाद आज से पुनः जातीय गणना का कार्य शुरू कर दिया गया है। बाढ़ प्रखंड के पंचायत सचिव सुनील कुमार ने बताया कि इस कार्य में जो पहले से लगे हुए थे, उन्हीं को लगाया जा रहा है। ज्यादातर काम हो चुका है, 10% काम ही बचा हुआ था, जिसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। जाती आधारित गणना का आवश्यक सामग्री वितरण करने के लिए पंचायत वाइज कुल 4 काउंटर लगाया गए थे। बता दें कि इस कार्य को लेकर कार्य में लगे शिक्षकों, रोजगार सेवकों तथा पंचायत सचिव, प्रगणकों एवं पर्यवेक्षकों के बीच गणना कार्य हेतु फॉर्मेट का वितरण बाढ़ प्रखंड कार्यालय में किया गया।

By LNB-9

error: Content is protected !!