पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। शनिवार को बाढ़ थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अनुमंडल कार्यालय के पास से एक व्यक्ति को देसी कट्टा एवं एक कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार करने के बाद व्यक्ति पर अग्रतर कानूनी कार्रवाई एवं पूछताछ की जा रही है। प्रेस कांफ्रेंस करते हुए बाढ़ एएसपी भारत सोनी ने पत्रकारों को बताया कि पुलिस अवर निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार के द्वारा वाहन चेकिंग की जा रही थी, तभी उन्हें गुप्त सूचना मिली कि अनुमंडल कार्यालय के पास एक आदमी हाथ में हथियार लेकर घूम रहा है। इसकी सूचना वादी पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष को देते हुए सशस्त्र बल के सहयोग से त्वरित कार्रवाई करते हुए 30 वर्षीय पप्पू पासवान, पिता- विंदा पासवान को एक देसी कट्टा एवं कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि अनुमंडल कार्यालय में पीछे एक झुग्गी में वह रहता है तथा लोगों पर दबाव बनाने एवं डराने धमकाने के लिए वह हमेशा इसका इस्तेमाल किया करता था। अपराधिक इतिहास के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि इस संबंध में जांच की जा रही है। अनुसंधान करने के बाद ही पता चल पाएगा कि इसका पहले का आपराधिक इतिहास क्या रहा है। उसके पास से एक सैमसंग कंपनी का मोबाइल भी बरामद किया गया है। इस संबंध में बाढ़ थाना कांड संख्या- 254/23 दर्ज करते हुए, धारा 25 (1-बी), आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई शुरू कर दी गई है।