पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ अनुमंडल के जोधन बिगहा गांव की एक ऐसी सड़क, जिसपर कभी भी हादसे हो सकते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि ये सड़क तब से ऐसी है जब यहां पर कोई घर भी बनाकर नही रह रहा था। कोरारी पंचायत की यह सड़क काफी खतरनाक और जानलेवा है। सड़क के दोनो ओर गढ्ढे हैं, जिसमें बरसात के दिनों में पानी भर जाता है। अब इस कच्ची सड़क पर भी बरसात के दिनों में वाहनों के आने-जाने के कारण गड्ढे बन गए हैं, जिससे कभी भी वाहनों के पलट जाने से बहुत बड़े हादसे हो सकते हैं।
इस बाबत जब ग्रामीणों से पूछा गया कि इस बात की जानकारी आपने इस पंचायत के मुखिया को दी है या नहीं? तो उन्होंने कहा कि वोट लेने के समय आते हैं, तो सड़क भी बनाना चाहिए। हालांकि उन्होंने खुद इस बात की जानकारी मुखिया को देने से इनकार किया। बहरहाल कारण जो भी हो, लेकिन इस प्रकार से सड़कों का होना खतरे से खाली नही है।