पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। हिंद मजदूर किसान पंचायत की ओर से टेंपो टैक्सी चालक यूनियन की तरफ से संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राजू प्रसाद ने अनुमंडल पदाधिकारी, बाढ़ को एक प्रार्थना पत्र देकर निवेदन किया है कि कोंदी टेंपो स्टैंड को पूर्व के ही स्थान पर रहने दिया जाए। पत्र में यह कहा गया है कि लगातार 25 वर्षों से पूर्व निर्धारित स्टैंड से ही टेंपो-टैक्सी का संचालन हो रहा है, जिसे परिवर्तन करने की दिशा में कुछ स्वार्थी तत्वों द्वारा कदम उठाया जा रहा है।

संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राजू प्रसाद के पत्र के अनुसार इस बाबत अंचलाधिकारी को भी एक आवेदन पत्र प्रस्तुत किया गया था, जिसे जांच कर रिपोर्ट अनुमंडल पदाधिकारी को सौंपा जाना था। परंतु दस दिन बीत जाने के बाद भी इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। पत्र में उन्होंने कहा है कि कोंदी स्टैंड को कुछ अराजक तत्वों एवं अधिकारियों की मिलीभगत से परिवर्तन करने की साजिश की जा रही है।

पत्र में यह चेतावनी भी दी गई है कि यदि स्टैंड को पूर्ववत नही रखा गया तो टैक्सी-टेंपो चालक यूनियन के सदस्यों के साथ अंचलाधिकारी बाढ़ के खिलाफ आंदोलन भी किया जा सकता है। हालांकि इस पूरे प्रकरण की जानकारी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कर्णवीर सिंह यादव उर्फ ‘लल्लू मुखिया’ को दे दी गई है। मौके पर मृत्युंजय सिंह, विजय कुमार यादव, राकेश प्रसाद सिंह तथा पप्पू कुमार आदि उपस्थित थे।

By LNB-9

error: Content is protected !!