पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। अहिंसा के रास्ते पर ही चलकर विश्व का कल्याण संभव है, हिंसा के रास्ते पर चलकर कभी किसी का भला नहीं हो सकता और यह किसी भी समस्या का समाधान नहीं है। उक्त बातें जननायक नगर बूढ़ा उद्दीन चक बाढ़ के सम्राट अशोक फाउंडेशन द्वारा आयोजित भगवान महावीर की जयंती पर आचार्य महाप्रज्ञ, अहिंसा प्रशिक्षण पुरस्कार प्राप्त राजस्थान से आए अहिंसा प्रशिक्षक सतीश शांडिल्य ने कहा।

बता दें कि सम्राट अशोक फाउंडेशन द्वारा जननायक नगर बूढ़ा उद्दीन चक बाढ़ में भगवान महावीर की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर सम्राट अशोक फाउंडेशन, बाढ़ के संस्थापक मृत्युंजय शर्मा ने अहिंसा प्रशिक्षक सतीश शांडिल्य को भगवान महावीर का स्मृति चिह्न भेंट किया तथा उन्होंने कहा कि अहिंसा वह अमृत धारा है, जो समाज और राष्ट्र को जीवित रखता है। उन्होंने वन्य प्राणियों एवं पक्षी की प्रजातियों पर गायब होने पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि विश्व में आपसी युद्ध के कारण 150 से ऊपर पक्षियों की प्रजातियां समाप्त हो गई है। इस अवसर पर माही, हर्षित, समाजसेवी बुलबुल कुमारी, रंजू देवी, नीतू देवी ने भी सभा को संबोधित किया।

By LNB-9

error: Content is protected !!