पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ थाना क्षेत्र के खंजाहा चक गांव निवासी दुखी चौधरी नामक व्यक्ति को पुलिस ने 10 लीटर देसी महुआ अवैध शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया, जिसे शुक्रवार के दिन न्यायिक हिरासत के तहत जेल भेज दिया गया। बताते चलें कि लंबे समय से दुखी चौधरी शराब कारोबार कर रहा था और पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई थी।