पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बुधवार की सुबह बाढ़ अनुमंडल अस्पताल में अचानक एक छात्रा को भर्ती कराया गया। परिजनों ने बताया कि छात्र घर से चर्च स्कूल के लिए निकली थी, तभी रास्ते में उसकी तबीयत बिगड़ गई। सीने में दर्द की शिकायत को लेकर उसके दोस्त साथियों ने उसे अनुमंडलीय अस्पताल बाढ़ में भर्ती कराया गया, जहां पुर्जा काटने से लेकर डॉक्टर के आने में लेट होने के बाद लोग चिकित्सा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे, लेकिन अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि अस्पताल में चिकित्सा उपलब्ध होने के साथ-साथ समय पर सब कुछ हो गया, जिसके चलते बच्ची की तबीयत में जल्द ही सुधार हो गई।

By LNB-9

error: Content is protected !!