बाढ़। जिलाधिकारी पटना के आदेश पर आजादी के पूर्व संध्या और 15 अगस्त के मौके पर होने वाले सांस्कृतिक एवं अन्य कार्यक्रमों को कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत रद्द कर दिया गया। इस बाबत बाढ़ के अनुमंडल पदाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि झंडोतोलन का कार्यक्रम कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सभी जगह राष्ट्रीय ध्वज को फहराया जाएगा, परंतु किसी भी प्रकार का सांस्कृतिक कार्यक्रम, जहां भीड़ भाड़ इकट्ठा हो सके, नही किया जाएगा। इस आदेश से संगीत प्रेमियों एवं संगीत के क्षेत्र से जुड़े लोगों को एक बार फिर झटका लगा है। हालांकि कुछ लोगों का कहना है कि श्रावणी मेले के अवसर पर हजारों की संख्या में प्रतिदिन लोग गंगा स्नान करने के लिए तथा शिवालयों में इकट्ठे हो रहें हैं, जहां कोई कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन नहीं होता है।

By LNB-9

error: Content is protected !!