बाढ़ के अनुमंडलीय अस्पताल में 15+ एवं 18+ उम्र के किशोरों का टीकाकरण किया गया। अनुमंडलीय अस्पताल बाढ़ में कुल 400 की संख्या में टीकाकरण कार्य सम्पन्न किया गया, जिसमे 15+ के 165 किशोर- किशोरियों को तथा 18+ के 235 किशोर- किशोरियों का टीकाकरण सम्पन्न किया गया। टीकाकरण के दौरान 15+ के ऋषभ राज अंशु और अनुष्का अंशु से टीकाकरण के संबंध में यह पूछे जाने पर कि किसी प्रकार की परेशानी या हिचक तो नही हुई, उन्होंने बताया कि आरम्भ में हमें थोड़ा सा भय लग रहा था लेकिन जैसे ही टीकाकरण हुआ, कोई परेशानी नही हुई। वहीं पंडारक पीएचसी में जहां 1431 15+ का टीकाकरण किया गया, वहीं 18+ के 235 लोगों का टीकाकरण किया गया।