पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ थाना क्षेत्र के ऐटमा गांव निवासी एक व्यक्ति से एक अज्ञात ठग ने 16 हजार रुपए की ऑनलाइन ठगी कर ली। पीड़ित अनंत कुमार ने बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति उसके पास आया और कुछ समझा बुझाकर उसे झांसा दे दिया और 16 हजार रुपए ट्रांसफर करने को कहा। बता दें कि अनंत कुमार साइबर कैफे चलाता है। इस बाबत पीड़ित अनंत कुमार ने बाढ़ थाने में अज्ञात ठग के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया है।