पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। शुक्रवार को अथमलगोला थाना की पुलिस ने शराब माफियाओं की कमर तोड़ने में सफलता पाई है।इस सबंध में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने बताया कि थानांतर्गत गुप्त सूचना के आधार पर एक शराब तश्कर मनीष कुमार, पिता- विरेन्द्र राय, सा०- नया टोला, सबनीमा, थाना- अथमलगोला, जिला- पटना को 175 लीटर देशी शराब एवं इंडिगो कार से तश्करी करते हुए अथमलगोला थाना के पास से गिरफ्तार किया गया है। साथ ही पुलिस के द्वारा जाल बिछाकर सप्लायर दिलीप राय, पिता- लंधेश्वर राय, सा०- रानीसराय, महमदपुर, थाना- बख्तियारपुर, जिला- पटना को भी पल्सर मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया है।