पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ थाना की पुलिस ने विशेष अभियान चलाते हुए बुधवार की देर रात्रि उमानाथ इलाके से रवि कुमार और पिंटू कुमार नामक दो नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि वर्ष 2006 में मारपीट की घटना को अंजाम देने के बाद दोनों व्यक्ति फरार चल रहा था, जिसको लेकर पीड़ित परिवार ने बाढ़ थाना में कांड संख्या- 439/2006 दर्ज करवाया था, जिसके आलोक में गुप्त सूचना के आधार पर दोनों व्यक्ति को गिरफ्तार कर गुरुवार के दिन जेल भेज दिया गया।

By LNB-9

error: Content is protected !!