बाढ़ के बेलछी प्रखंड के सकसोहरा पूर्वी पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोपाइचक में 1 मार्च से मध्याह्न भोजन योजना ठप पड़ी है। विद्यालय की प्रधान शिक्षिका रश्मि रेखा सिन्हा से पूछे जाने पर बताया कि विद्यालय में माता शिक्षा समिति का गठन नहीं होने से विद्यालय की मध्याह्न भोजन योजना बंद है, जबकि विद्यालय में 12 पैकेट चावल पूर्व से पड़ा हुआ है। विद्यालय में करीब 286 बच्चे नामांकित हैं। शनिवार के दिन करीब एक सौ बच्चे की उपस्थिति देखी गई।

भवन की भी स्थिति जर्जर

जर्जर स्थिति में भवन

विद्यालय का भवन पूरी तरह से जर्जर अवस्था में है जिसमें बच्चों की जान हथेली पर रखकर शिक्षा दी जाती है कभी भी बड़ा हादसा होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है विद्यालय का एक शिक्षक अभिमन्यु कुमार का पदस्थापन प्रखंड विकास पदाधिकारी कार्यालय में किया गया था, जिसे शनिवार के दिन फिर से विद्यालय वापस लौटने का पत्र जारी कर दिया गया है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए जब प्रभारी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी मोहम्मद मोहिउद्दीन से बात करने का प्रयास किया गया, तो उन्होने पटना ट्रेनिंग मे होने की बात बताई। अथमलगोला के बीआरपी रितेश कुमार ने बताया कि अधिकारी को मामले से अवगत करा दिया जाएगा। ग्रामीणों की माने तो विद्यालय में कई प्रकार की अनियमितता बरती जा रही है। अधिकारी सही तरीके से कभी विद्यालय की योजनाओं की जांच नहीं करते हैं। बरसात के दिनों में बच्चों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।

By LNB-9

error: Content is protected !!