बाढ़। बाढ़ के उमानाथ के उत्तरी छोर पर बने नवनिर्मित गंगा घाट सीढ़ी पर स्नान करने के दौरान शेखपुरा जिला के बरबीघा इलाके के एक ही परिवार के चार सदस्य गत बुधवार को डूब गए थे। 48 घंटा गुजर जाने के बावजूद भी अभी तक एक भी व्यक्ति की लाश नदी से बाहर नहीं निकाली जा सकी। प्रशासन के द्वारा एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया था। 24 घंटे प्रयास करने के बावजूद भी सफलता नहीं मिली। लिहाजा अब परिजन भी निराश होकर अपने घर वापस लौट गए हैं। बताते चलें कि 1 सप्ताह पहले इसी गंगा घाट पर स्नान करने के दौरान एक किशोर और एक युवक की डूबने से मौत हो गई थी, जिसका भी कोई अता-पता आज तक नहीं चल पाया है।

By LNB-9

error: Content is protected !!