बाढ़। सोमवार के दिन V2 मॉल के पास बाइक सवार दो की संख्या में अपराधी 60 वर्षीय अकलेश महतो नामक व्यक्ति के हाथ से रुपयों से भरा थैला छीनकर भागने में सफल रहे। पीड़ित व्यक्ति ई-रिक्शा खरीदने के लिए बैंक से पैसा निकाल कर दुकान जा रहा था तभी रास्ते में घटना को अंजाम दे दिया गया। पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए सीसीटीवी खंगालने का काम कर रही है और पुलिस का कहना है कि यथाशीघ्र अपराधी उसके हत्थे चढ़ जाएंगे लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ खाली हैं।