बाढ़। बाढ़ थाना क्षेत्र के राणाबिगहा गांव के टाल क्षेत्र में कृषि फीडर अंतर्गत 28 पोल का तीन फेज एलटी केबल अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर ली गयी है। इस बाबत बाढ़ ग्रामीण के कनीय विद्युत अभियंता रवि कुमार द्वारा अज्ञात चोरों के खिलाफ बाढ़ थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। रवि कुमार ने बताया कि केबल की इस चोरी से विद्युत विभाग को लगभग 2 लाख 95 हज़ार 450 रुपये का नुकसान हुआ है। पिछले कई दिनों से बिजली चोरी के खिलाफ बाढ़ के विभिन्न इलाकों में अभियान चलाए जा रहे हैं। बिजली चोरी के मामले में अब तक दर्जनों लोगों के खिलाफ विद्युत विभाग द्वारा मुकदमा दर्ज कराया गया है।