टना. बिहार सरकार ने 15 वर्ष से ऊपर के आयु वालों के लिए कोरोना वैक्सीनेशन का रजिस्ट्रेशन पोर्टल खोल दिया है. दरअसल, इस पोर्टल के शुरू होने के बाद 15 से 18 वर्ष उम्र के बीच वाले युवा वैक्सीनेशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करके टाइम स्लॉट बुक करवा सकते हैं. बताया जा रहा है कि इस पहल के बाद बिहार के 83 लाख से अधिक किशोर व किशोरियों को मनचाहे टीकाकरण केंद्र और मनचाहे दिन को वैक्सीनेशन कराने का टाइम स्लॉट आवंटित किया जा रहा है.

रजिस्ट्रेशन के पहले दिन किशोरों में खासा जोश देखा गया. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, शनिवार को 11 बजे दिन में ही सोमवार के लिए सभी स्लॉट बुक हो चुके थे. मिली जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तीन जनवरी को 15 वर्ष से ऊपर के लोगों के वैक्सीनेशन प्रोग्राम की शुरूआत करेंगे. इस बीच स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलाधिकारियों, सिविल सर्जनों व जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि 15-18 वर्ष के उम्र वाले किशोर-किशोरियों का सोमवार से वैक्सीनेशन किया जाएगा.

By LNB-9

error: Content is protected !!