पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ के अनुमंडल पदाधिकारी डॉ० कुंदन कुमार ने बुधवार के दिन बाढ़ अनुमंडल के कुल 7 प्रखंड में तैनात प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को पत्र जारी करते हुए राशन कार्ड से आधार कार्ड लिंक नहीं जोड़े जाने के बारे में नोटिस जारी किया है। इस नोटिस में पंडारक के मार्केटिंग ऑफिसर का नाम नहीं है।एसडीओ ने बताया कि सरकार की महत्वकांक्षी योजना में आधार कार्ड लिंक करना बेहद जरूरी था और उसकी अब तिथि खत्म होने वाली है लेकिन कई प्रखंड के मार्केटिंग ऑफिसर इस काम में पिछड़े हुए हैं जिसको लेकर कार्रवाई तय है।

By LNB-9

error: Content is protected !!