बाढ़। बाढ़ अनुमंडल अंतर्गत अथमलगोला थाना की पुलिस ने वाहन जांच के क्रम में 32 लीटर देशी शराब के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने बताया की अथमलगोला थाना पुलिस द्वारा थाना के निकट वाहनों की जांच की जा रही थी। इसी क्रम में बख्तियारपुर की ओर से एक प्लास्टिक का बोरा लदा ई-रिक्शा चला रहा था। जिस पर दो युवक सवार थे। उनकी संदिग्ध गतिविधियों के मद्देनजर जब हवा हवाई को रोक कर प्लास्टिक के बोरा की तलाशी ली गई तो उसमें से 32 लीटर देसी शराब बरामद किया गया। इसके उपरांत बख्तियारपुर निवासी दोनों युवकों विनय कुमार और गोलू कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया, जिन्हें विभिन्न सुसंगत धाराओं के अधीन आरोपी बनाते हुए मामला दर्ज कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।