बाढ़ थाना की पुलिस ने दिवा गश्ती के दौरान जमुनीचक चौक से बेढ़ना जाने वाली सड़क के पास जैसे ही पहुंची, माथे पर एक थैला लेकर जा रहा व्यक्ति पुलिस को देखकर दौड़ने लगा। पुलिस शक के आधार पर जब युवक के पीछे दौड़ी, तो युवक अपने माथे पर रखा थैला फेंक कर खेत से होते हुए गांव की ओर भाग गया। पुलिस ने जब थैले की जांच पड़ताल की तो उसमें से पॉलिथीन में भरा 34 लीटर देसी महुआ शराब की खेप बरामद किया गया। पुलिस अज्ञात शराब माफिया के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए मामले की छानबीन में जुट गई है।

By LNB-9

error: Content is protected !!