बाढ़। बाढ़ नगर परिषद का 151वां स्थापना दिवस 4 जनवरी मंगलवार को मनाया जाएगा। इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है। नगर परिषद के भवन को दुल्हन की तरह सजा दिया गया है। कंस्ट्रक्शन में कई परिवर्तन किए गए हैं तथा देखने में नगर परिषद अब दूर से ही भव्य मालूम पड़ता है। नगर परिषद के अध्यक्ष राजीव कुमार चुन्ना द्वारा स्थापना दिवस की तिथि 27 दिसंबर को रखी गई थी, लेकिन अपरिहार्य कारणों से 27 दिसंबर की तिथि को बढ़ाकर 4 जनवरी कर दिया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम का उद्घाटन उपमुख्यमंत्री सह नगर विकास मंत्री तारकिशोर प्रसाद करेंगे तथा अध्यक्षता स्थानीय मुंगेर सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के द्वारा किया जाएगा।