पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ के मलाही गांव निवासी अन्नू कुमारी झा ने एनटीपीसी थाना में लिखित आवेदन देकर दहेज प्रताड़ना से निजात दिलाए जाने की गुहार लगाई है। लिखे गए शिकायत-पत्र में अन्नू कुमारी झा ने पति सुजीत कुमार झा, सास अनीता देवी, ननद शालिनी उर्फ शालू, सोनी देवी और प्रीति देवी के द्वारा दहेज की मांग करने के साथ-साथ ढाई कट्ठा जमीन और 5 लाख रुपए नगद की मांग को लेकर अक्सर मारपीट और प्रताड़ित किए जाने की बात कही है।

उन्होंने स्पष्ट तौर पर बताया कि पति ससुराल ले जाना नहीं चाहते। होली के मौसम में एक बार 2 दिन के लिए ससुराल ले गया और सारे गहने-जेवर जबरन लेकर भगा दिया, जबकि हमारी शादी 21 फरवरी 2021 को हिंदू रीति-रिवाज के मुताबिक हुई थी और परिवार वालों ने ससुराल वालों को अपने औकात के मुताबिक सुख-सुविधा का हर सामान भी मुहैया कराया था। उसने बताया कि उसकी एक 10 महीने की बच्ची भी है। उसके साथ भी अमानवीय व्यवहार किया जाता है। यहां तक की ससुराल वालों ने जान मारने का भी प्रयास किया था। लाख दुख सहने के बावजूद भी 4 सितंबर को फिर से मेरे साथ मारपीट की गई और घर से भगा दिया गया। बचाने गए मेरे भाई निर्मल कुमार झा की भी ससुराल वालों ने पिटाई कर दी। एनटीपीसी थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है। न्याय नहीं मिलने पर वह महिला आयोग भी जाएंगी।

By LNB-9

error: Content is protected !!