पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ अनुमंडल के बेलछी प्रखंड के प्रखंड और अंचल कार्यालय के भवन निर्माण के लिए हाल के दिनों में करीब 4 करोड़ की लागत से जमीन खरीदे जाने के बाद करीब 20 करोड़ की लागत से जी प्लस टू भवन बनाए जाने की कवायद तेज हो गई है। भवन बनाए जाने के लिए जमीन का लेआउट कर लिया गया है और संवेदक के द्वारा गड्ढे नुमा जमीन पर मिट्टी भराई का भी काम किए जाने की तैयारी चल रही है। संवेदक के अनुसार भवन निर्माण विभाग के द्वारा टेंडर मिलने के बाद भवन निर्माण का काम बरसात के पूर्व शुरू हो जाएगा और तेज गति से उसे पूरे किए जाने की तैयारी कर ली गई है। कार्यालय के अलावा कर्मचारियों के रहने के लिए आवास की भी व्यवस्था होगी।