बाढ़। गुरुवार को बाढ़ प्रखंड के 6 पंचायत के पंच और सरपंच का शपथ ग्रहण हुआ। शपथ ग्रहण के बाद उपसरपंच का चुनाव हुआ। बेढ़ना पश्चमी से नीतीश कुमार, पूर्वी बेढना से रिंकू देवी, नवादा पंचायत से बबलू कुमार, शहरी पंचायत से माधुरी देवी, अगवानपुर पंचायत से कुमार सौरभ, राना बीघा पंचायत से देवंती देवी उपसरपंच हेतु निर्वाचित हुई।