बाढ़ मंगलवार को भारत थाना की पुलिस ने दो अलग-अलग ठिकानों पर छापे मारी करते हुए 70 लीटर अवैध शराब जप्त की तथा दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। सहायक थाना अध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बिजली मलाही गांव के पास कुछ लोग अवैध देसी शराब का धंधा करते हैं। जिसके आधार पर बाढ़ पुलिस की टीम ने छापामारी करते हुए 50 लीटर देसी महुआ शराब को जब्त किया। शराब माफिया पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहे। दूसरी तरफ बाढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत महमदपुर गांव में दारोगा राजेंद्र चौरसिया द्वारा छापेमारी करते हुए 20 लीटर देसी महुआ शराब को जब किया गया ,जिसके साथ इलाके के दो लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया गया। दोनों गिरफ्तार युवक 18 वर्षीय दुर्गेश कुमार और 25 वर्षीय राधेश्याम कुमार को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया। बाढ़ की पुलिस अनुमंडल के कई ठिकानों पर छापेमारी करने में जुटी हुई है।

By LNB-9

error: Content is protected !!