पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ के अनुग्रह नारायण सिंह कॉलेज में कॉमर्स की पढ़ाई शुरू होगी। इस बात की जानकारी अनुग्रह नारायण सिंह कॉलेज के प्राचार्य ध्रुव कुमार ने दी। बता दें कि स्थापना के 72 साल बाद कॉमर्स की पढ़ाई शुरू होने जा रही है। कॉमर्स की पढ़ाई करने के लिए छात्रों को बाढ़ से पटना जाना पड़ता था। साथ ही कॉमर्स के लिए कोई रिकॉग्नाइज्ड संस्था बाढ़ में उपलब्ध नहीं थी। अब जब अनुग्रह नारायण सिंह कॉलेज में कॉमर्स की पढ़ाई शुरू होने जा रही है, तो इस बात को लेकर बाढ़ के छात्रों में उत्साह और खुशी की लहर देखी जा रही है। अभी तक आई कॉम में कुल 240 नामांकन हेतु प्रावधान किया गया।