मद्यनिषेध विभाग बाढ़ की टीम ने बाढ़ अनुमंडल के रामनगर दियारा एवं अराजी बरारी दियारा में शराब माफियाओं के खिलाफ की गहन छापेमारी
पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। मद्य निषेध विभाग बाढ़ की टीम ने बाढ़ अनुमंडल के बख्तियारपुर के रामनगर दियारा तथा अराजी बरारी दियारा में शराब निर्माण करने वाले माफियाओं के खिलाफ गहन छापेमारी की। छापेमारी ड्रोन, बोट एवं डॉग स्क्वायड की सहायता से की गई, जिसमें बड़े पैमाने पर अवैध शराब बनाने वाले कच्ची सामग्री को जप्त कर लिया गया तथा उसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया, जिसमें 8000 kg जावा महुआ, 310 लीटर चुलाई शराब सहित अन्य सामग्रियों को भी नष्ट कर दिया गया। बता दें कि अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ मद्यनिषेध विभाग काफी सख्त है और लगातार इस तरह के छापेमारी कर रही है। इस बात की जानकारी मद्यनिषेध विभाग के थाना प्रभारी आशुतोष कुमार ने दी।
मद्य निषेध विभाग बाढ़ की टीम ने बाढ़ अनुमंडल के बख्तियारपुर के रामनगर दियारा तथा अराजी बरारी दियारा में शराब निर्माण करने वाले माफियाओं के खिलाफ गहन छापेमारी की। छापेमारी ड्रोन, बोट एवं डॉग स्क्वायड की सहायता से की गई, जिसमें बड़े पैमाने पर अवैध शराब बनाने वाले कच्ची सामग्री को जप्त कर लिया गया तथा उसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया, जिसमें 8000 kg जावा महुआ, 310 लीटर चुलाई शराब सहित अन्य सामग्रियों को भी नष्ट कर दिया गया। बता दें कि अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ मद्यनिषेध विभाग काफी सख्त है और लगातार इस तरह के छापेमारी कर रही है। इस बात की जानकारी मद्यनिषेध विभाग के थाना प्रभारी आशुतोष कुमार ने दी।