बाढ़। बाढ़ के बूढ़ाउद्दीन चक निवासी 90 वर्षीय शंकर साव घर से बाहर निकले और अचानक लापता हो गए। परिजनों द्वारा सभी जगह खोजबीन की गई, लेकिन कहीं पता नही चला, जिसके बाद शंकर साव के पुत्र देवानंद कुमार ने बाढ़ थाने में एक लिखित आवेदन देकर इस बात की सूचना दी है तथा जल्द से जल्द पिता को खोजने की गुहार लगाई है।

रिपोर्ट के मुताबिक 90 वर्षीय शंकर साव सुबह में घर से बाहर टहलने के लिए निकले थे, उसके बाद घर वापस नही लौटे। सभी रिश्तेदारों-नातों के यहां पता करने के बाद जब कोई सुराग नहीं मिला, तो अंततः थक हारकर परिजन पुलिस के शरण में गए और पिता के गायब होने की सूचना दी। पिछले दो दिनों में यह दूसरी घटना है, जब कोई व्यक्ति घर से बाहर निकला और वापस नही लौटा। विदित हो कि कल पंडारक प्रखंड के चिंतामन चक से एक व्यक्ति बकाया पैसा मांगने के लिए बाढ़ आया था और वह भी वापस नही लौटा। गायब हो जाने की घटना से यहां के लोग हतप्रभ है।

By LNB-9

error: Content is protected !!