पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ अनुमंडल के शहरी स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक शशि रश्मि के साथ विद्यालय के सभी सहायक शिक्षकों ने एक व्यक्ति पर विद्यालय में आकर गाली गलौज करने तथा शिक्षकों के साथ दुर्व्यवहार करने एवं जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए बाढ़ थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। आवेदन में बताया गया है कि शहरी निवासी शत्रुधन पासवान के पुत्र को विद्यालय में बिना यूनिफॉर्म के प्रवेश देने से मना किया गया, तो उसने यह बात को अपने पिता शत्रुघ्न पासवान को बताई। उसके बाद विद्यालय कार्यालय में गाली गलौज और अभद्र व्यवहार करते हुए वह जान से मारने की धमकी भी दे गया। इस तरह की अभद्रता एवं धमकी के बाद विद्यालय के सभी शिक्षक डरे एवं सहमे हुए हैं। प्रधानाध्यापक के अनुसार इस विद्यालय में बहुत से शिक्षक प्रतिनियुक्ति पर पठन-पाठन का कार्य करते हैं, लेकिन इस घटना के बाद वे सभी प्रतिनियुक्ति रद्द कराने की बात कर रहे हैं, जिससे पठन-पाठन में बहुत बड़ी बाधा उत्पन्न हो सकती है। इसके लिए शिक्षकों ने थाने में लिखित आवेदन देकर विधि सम्मत कार्रवाई करने की मांग की है।