पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पटना सिविल कोर्ट में ब्लास्ट हुआ है। शुक्रवार को हुए इस ब्लास्ट में कदमकुआं थाना के एक दारोगा के जख्मी होने की सूचना है। वहीं पुलिस की टीम मौके पर पहुंची है।
बताया जा रहा है कि शुक्रवार को पटना सिविल कोर्ट में अचानक एक धमाका हुआ, जिससे पूरा कोर्ट परिसर दहल गया। चारो तरफ अफरातफरी का माहौल बन गया। वहीं इस धमाके में पटना पुलिस के एक दारोगा जख्मी हो गये। बताया जा रहा है कि जख्मी दारोगा अगमकुआं थाने में पोस्टेड हैं।
धमाके में जख्मी दारोगा को आनन-फानन में इलाज के लिए पीएमसीएच अस्पताल भेजा गया. वहीं घटना की जानकारी होते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. जानकारी के अनुसार, पीरबहोर थाने की पुलिस फौरन परिसर में पहुंच गयी।
बताया जा रहा है कि एफएसएल जांच के आदेश के लिए दारोगा बम लेकर सिविल कोर्ट गये थे। इस दौरान अचानक एक बम दारोगा के हाथ में ही फट गया। कदमकुआं थाना के दारोगा उमाकांत इस हादसे में जख्मी हो गये हैं। जानकारी के अनुसार, मौके पर कुछ और बम होने की जानकारी सामने आ रही है।
बम ब्लास्ट की ये घटना लोक अभियोजन कार्यालय में हुई। ब्लास्ट की घटना के बाद परिसर में अफरा-तफरी मच गयी। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि पिछले दिनों पटना के पटेल छात्रावास से बरामद बम ही ब्लास्ट किया है। हालांकि इसके बारे में अभी कोई पुष्ट जानकारी नहीं दी गयी है।