पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान ने शनिवार को एक बार फिर भारत की विदेश नीति की सराहना करते हुए इसे स्वतंत्र करार दिया। वहीं कजाखस्तान में मध्यावधि चुनाव के लिए आज मतदान किया जाएगा। इसमें मौजूदा राष्ट्रपति कासिम जोमारत तोकाइफ को जीत मिलने की स्पष्ट संभावना जताई जा रही है।
तेलंगाना पुलिस ने अदालत के आदेश पर पुराने शहर में खौफ फैलाने के लिए ‘सर तन से जुदा’ नारा लगाने के आरोप में असदुद्दीन ओवैसी के नेतृत्व वाली ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के तीन नेताओं के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। नेरेदमेत थाने में पार्षद नसरीन सुल्ताना, जफ्फार खान और मीर सरदार अली के खिलाफ यह मामला दर्ज किया गया है।
इमरान ने फिर भारत को सराहा
पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान ने शनिवार को एक बार फिर भारत की विदेश नीति की सराहना करते हुए इसे स्वतंत्र करार दिया। समर्थकों को वर्चुअल रैली में संबोधित करते हुए पीटीआई प्रमुख ने कहा, भारत को पाकिस्तान के साथ ही आजादी मिली, लेकिन उनकी विदेश नीति स्वतंत्र बनी हुई है। इमरान ने यूक्रेन युद्ध के बीच पश्चिम के दबाव के बावजूद नई दिल्ली के रूसी तेल की खरीद के निर्णय की प्रशंसा करते हुए कहा कि भारत व अमेरिका क्वाड सहयोगी हैं लेकिन भारत ने अब भी अपने नागरिकों के हित में रूस से तेल खरीद का निर्णय किया है। शहबाज शरीफ पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सरकार बने सात महीने हो गए और अभी तक देश गंभीर आर्थिक और राजनीतिक संकट से गुजर रहा है।
कजाखस्तान में राष्ट्रपति चुनाव के लिए आज होगा मतदान
कजाखस्तान में मध्यावधि चुनाव के लिए रविवार को मतदान किया जाएगा। इसमें मौजूदा राष्ट्रपति कासिम जोमारत तोकाइफ को जीत मिलने की स्पष्ट संभावना जताई जा रही है। ताइवान में इस साल की शुरुआत में हिंसक विरोध प्रदर्शन देखने के मिले थे, जिसके बाद तोकाइफ ने देश में लंबे समय से शक्तिशाली रहीं कुछ हस्तियों को किनारे लगाना शुरू कर दिया था। तोकाइफ के खिलाफ पांच उम्मीदवार मैदान में हैं। अक्तूबर के अंत में बहुत कम अवधि के लिए चुनाव प्रचार शुरू हुआ था, जिसके चलते इन उम्मीदवारों को प्रचार करने के लिए थोड़ा ही समय मिल पाया। अपनी जीत से आश्वस्त तोकाइफ ने राष्ट्रीय टेलीविजन पर चुनावी परिचर्चा से दूरी बनाए रखी।
एयर फेस्ट 2022 : हजारों फुट की ऊंचाई पर दिखाए हैरतअंगेज करतब
भारतीय वायुसेना के वार्षिक शो ‘एयर फेस्ट 2022’ का आयोजन शनिवार को नागपुर में किया गया। इस दौरान आसमान में हैरतअंगेज करतब दिखाए गए। इस साल विमानों और हेलिकॉप्टरों के युद्धाभ्यास को प्रदर्शित करने वाला ‘एयर फेस्ट’ आजादी का अमृत महोत्सव पहल के तहत हुआ है। एयर फेस्ट 2022 शो के दौरान चार सारंग-उन्नत हल्के हेलिकॉप्टरों की टीम ने डॉल्फिन लिफ्ट और क्रॉसओवर जैसी आश्चर्यजनक कलाबाजियां दिखाईं।
शुरुआत में चौदह एनसीसी एयर विंग कैडेट्स ने एयरो मॉडलिंग में अपने कौशल का प्रदर्शन किया। इसके अलावा सूर्यकिरण एरोबैटिक टीम ने भी आसमान में रोमांचक प्रस्तुति दी। इसमें रिमोट कंट्रोल और कंट्रोल लाइन मॉडल दोनों को दर्शकों के सामने उड़ाया गया। रिमोट कंट्रोल विमान ने एक एरोबैटिक प्रदर्शन किया जिसमें लूप, रोल और आठ की आकृति शामिल थी, जबकि कंट्रोल लाइन मॉडल ने उलटी उड़ान, लूप और आठ की आकृति प्रदर्शित की।
रनवे पर विमान की दमकल ट्रक से टक्कर, दो मरे
पेरु में लीमा के अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से उड़ान भर रहा लेटैम एयरलाइंस का एक विमान रनवे पर एक दमकल ट्रक से टकरा गया और उसमें आग लग गई। अधिकारियों ने कहा, विमान में सवार सभी 102 यात्री व चालक दल के छह सदस्य सुरक्षित हैं, लेकिन ट्रक में सवार दो दमकलकर्मियों की मौत हो गई।
कंबोडिया में रक्षा मंत्रियों की बैठक में आमने-सामने होंगे अमेरिका-चीन
विश्व की दो प्रतिद्वंद्वी शक्तियों अमेरिका और चीन के रक्षा मंत्री अगले सप्ताह कंबोडिया में होने वाली आसियान रक्षा मंत्रियों की बैठक में आमने-सामने होंगे। हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि वह एक-दूसरे से अलग से मिलेंगे या नहीं। चीनी रक्षा मंत्रालय ने कहा, जनरल वी फेंगे नोम पेन्ह में रविवार से बृहस्पतिवार तक होने वाली रक्षा मंत्रियों की बैठक में भाग लेंगे। उधर, अमेरिकी रक्षा विभाग ने बताया कि रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन कनाडा और इंडोनेशिया जाते समय रुककर इसमें शामिल होंगे। अमेरिका-चीन दोनों के रक्षा मंत्री मुख्य बैठक से इतर आसियान के सदस्य देशों के रक्षा मंत्रियों से मिलेंगे। दोनों के देश क्षेत्र में प्रभाव बढ़ाने के लिए मुख्य प्रतिद्वंद्वी हैं।
व्हाइट हाउस में जो बाइडन की पोती का होगा विवाह
व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति जो बाइडन की पोती नओमी बाइडन (28) अपने मंगेतर पीटर नील के साथ दक्षिणी हॉल में आयोजित कार्यक्रम में विवाह बंधन में बंधेंगी। वह वकील हैं। व्हाइट हाउस के इतिहास में यह 19वीं शादी होगी। दक्षिणी हॉल में शादी का आयोजन पहली बार होगा। साथ ही यह पहली बार है, जब किसी राष्ट्रपति की पोती का विवाह है। इस आयोजन के लिए व्हाइट हाउस को सफेद फूलों की मालाओं से सजाया गया है। आम लोगों को इस शादी की झलक नहीं मिलेगी, क्योंकि भावी दंपती ने आयोजन को निजी रखने का फैसला किया है। उनके माता-पिता राष्ट्रपति और प्रथम महिला जिल के बेटे हंटर बाइडन व हंटर की पहली पत्नी कैथलीन भुले हैं।
चीन से ताइवान को उपहार में मिले अच्छे रिश्तों के प्रतीक पांडा की मौत
चीन की तरफ से ताइवान को दिए गए दो विशाल पांडा में से एक तुआन तुआन की संक्षिप्त बीमारी के बाद शनिवार को मौत हो गई। ताइपे के चिड़ियाघर ने पांडा की मौत की वजह के बारे में तत्काल कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन मीडिया खबरों के मुताबिक, पांडा घातक ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित था, जिसकी खबर मिलते ही चीन ने इलाज में मदद के लिए इस महीने दो विशेषज्ञों को ताइवान भेजा गया था। चीन और ताइवान के बीच गर्मजोशी भरे संबंधों के दौरान साल 2008 में तुआन तुआन और युआन युआन को चीन ने उपहार में दिया था।
यूरोप में युद्ध के साथ आया गंभीर खाद्य और ऊर्जा संकट : दास
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने शनिवार को कहा कि यूरोप में जंग अपने साथ नई चुनौतियां लेकर आया है। आरबीआई के आर्थिक और नीति अनुसंधान विभाग के वार्षिक शोध सम्मेलन में उद्घाटन भाषण में दास ने कहा, कोविड-19 महामारी संकट ने बड़े डाटा की शक्ति का इस्तेमाल करने और घर से काम करने के दौरान प्रत्यक्ष प्रतिक्रिया तंत्र को मजबूत करने का अवसर प्रदान किया है। उन्होंने कहा, महामारी ने नीति-निर्माण के लिए नए अनुसंधान मसलों और विश्लेषणात्मक चुनौतियों को भी सामने रखा है, क्योंकि इससे मांग को झटका लगा है या आपूर्ति को झटका लगा है।
एयर इंडिया लंबी उड़ानों में शुरू करेगी प्रीमियम इकोनॉमी क्लास
मुंबई। एयर इंडिया अगले महीने अपनी लंबी दूरी की कुछ अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में प्रीमियम इकोनॉमी क्लास शुरू करेगी, इसके प्रमुख कैंपबेल विल्सन शनिवार को कहा कि टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयरलाइन अपने बाजार हिस्सेदारी के साथ-साथ वैश्विक नेटवर्क का विस्तार करने के तरीकों पर काम करती है।
सबरीमला से लौट रही श्रद्धालुओं की बस पलटी, 43 घायल
केरल में सबरीमला मंदिर से दर्शन करके लौट रही श्रद्धालुओं से भरी बस शनिवार को हादसे का शिकार हो गई। बस पठानमथिट्टा जिले के लाहा इलाके में पलट गई। हादसे में 43 लोग घायल हुए हैं। बस में 44 तीर्थयात्री सवार थे। कुछ को मामूली चोटें आईं हैं, जबकि आठ वर्षीय एक बच्चा गंभीर रूप से घायल है।
तमिलनाडु में आयुध फैक्टरी में धमाका, बाल-बाल बचे मजदूर
तमिलनाडु में कोयंबटूर से 85 किमी दूर नीलगिरि जिले में एक आयुध फैक्टरी में विस्फोट हो गया। इस दौरान आठ मजदूरों को सुरक्षित बचाया गया। इनमें कुछ घायल भी हुए। अरुवंकडु में कॉर्डाइट फैक्ट्री 105 मिमी, 120 मिमी, 130 मिमी, 155 मिमी, नौसैनिक गोला-बारूद और छोटे हथियारों के लिए प्रोपेलेंट सहित गोला-बारूद बनाए जाते हैं। इस कारखाने में हजार से ज्यादा मजदूर काम करते हैं। विस्फोट के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।
बंद कराएंगे राज्य मंत्रियों के पर्सनल स्टाफ की आजीवन पेंशन : आरिफ
केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने केरल की वाम सरकार के कैबिनेट मंत्रियों के व्यक्तिगत स्टाफ की जीवनपर्यंत पेंशन पर सवाल उठाए। उन्होंने इसे सार्वजनिक धन का दुरुपयोग बताते हुए कहा कि वह इस मुद्दे को राष्ट्रीय स्तर पर उठाएंगे।
पत्रकारों से बातचीत में आरिफ ने कहा, राज्य मंत्रियों के स्टाफ में शामिल कर्मचारी अपनी दो साल की नौकरी में जीवन पर्यंत पेंशन के हकदार हो जाते हैं। यह कानून और सार्वजनिक धन दोनों के साथ मजाक है। ये लोग पार्टी कैडर के लोग होते हैं, जिन्हें पर्सनल स्टाफ में रखा जाता है। यह एक भेदभावपूर्ण काम है। मेरी प्राथमिकता इस कवायद को बंद कराना है। उन्होंने कहा, यह केरल के लोगों के साथ धोखा है। मैं इसे बड़े स्तर पर राष्ट्रीय मुद्दा बनाऊंगा। यह संविधान की मूल भावना के खिलाफ है। यह धन जो पेंशन के नाम पर उड़ाया जा रहा है, केरल की जनता का है न की पार्टी कैडर का।
पत्नी से झगड़ने के बाद बाप ने ली बेटे की जान
एक पिता ने शनिवार को मुंबई में अपनी पत्नी के साथ झगड़े के बाद अपने छह साल के बेटे की कथित तौर पर हत्या कर दी। घटना शनिवार सुबह मुंबई के मलाड इलाके की है। मुंबई पुलिस के मुताबिक, आरोपी नंदन अधिकारी ने अपनी पत्नी सुनीता से झगड़े के बाद अपने बेटे लक्ष्य की हत्या कर दी। शनिवार की सुबह सुनीता अपनी 13 साल की बेटी को स्कूल छोड़ने गई और घर लौटी तो घर के फर्श पर खून से लथपथ लक्ष्य का शव पड़ा मिला। किसी नुकीली चीज से उसका गला रेता गया था। मालवानी पुलिस ने अधिकारी को गिरफ्तार किया और आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।