बांका में अपराधियों ने फिर एक बार अपने बेखौफ होने का प्रमाण दिया है। शनिवार को एक एएनएम की हत्या अपराधियों ने गोली मारकर कर दी। ये हमला तब किया गया जब एएनएम अपनी ड्यूटी के लिए जा रही थी। रास्ते में ही उन्हें ऑटो से खींचकर अपराधियों ने उतार लिया और गोली मार दी। मामला जमीन विवाद से भी जुड़ा हो सकता है लेकिन अभी इसकी जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि इससे पहले भी एएनएम पर हमला किया गया था।

फुल्लीडुमर अस्पताल में करीब 10 वर्षों से तैनात एएनएम मीना देवी की हत्या अपराधियों ने उस समय कर दी जब वो ड्यूटी पर जाने के लिए घर से निकलीं. बांका मुख्य पथ पर मिर्जापुर के आगे कलिया पुल मोड़ पर अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया.

इस पूरे हत्याकांड को जमीन विवाद से जोड़कर भी देखा जा रहा है. बताया जा रहा है कि महिला का ससुराल सुलतानगंज थाना क्षेत्र के खानपुर कटहरा में है. जहां उसके जेठ रहते हैं. जेठ से जमीन मामले को लेकर विवाद चल रहा है।

मृतका की एकमात्र संतान उसकी बेटी थी जो बंगलोर में इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी पर फिलहाल अपने मां के साथ गांव में रहती थी. महिला के पति की मौत पहले ही हो चुकी है. महिला के ऊपर कुछ महीने पहले भी फायरिंग हुई थी. पुलिस हत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी है।

By LNB-9

error: Content is protected !!