बिहार की राजधानी पटना (Patna) में एक ट्रक ने पांच से ज्यादा लोगों को कुचल दिया है. यहां दिदारगंज थाना क्षेत्र के शुकुलपुर में एक अनियंत्रित ट्रक ने फोर लेन के किनारे बैठकर चाय पी रहे लोगों को कुचला दिया. इस घटना में घटना स्थल पर ही एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 5 गंभीर रूप से घायल लोगों को इलाज के लिए हॉस्पिटल भेजा गया है.

इस हादसे में मुकेश नामक व्यक्ति कि मौत घटनास्थल पर ही हो गयी है. तो वहीं अंदेशा जताया जा रहा है कि तीन से चार और लोग ट्रक के नीचे दबे हो सकते हैं

22 चक्के वाली टेलर ट्रक से हादसा

बताया जा रहा है कि सड़क के किनारे एक चाय की दुकान पर कुछ लोग चाय पी रहे थे. इस दौरान एक तेज रफ्तार से आ रही 22 चक्के वालीटेलर ट्रक ने लोगों को कुचल दिया. और ट्रक भी बाद में अनियंत्रित होकर सड़क के नीचे पलट गई. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने फोर लेन शुकुलपुर के पास आगजनी करके सड़क को जाम कर दिया है.

पुलिस की गिरफ्त में ट्रक ड्राईवर

ट्रक के पलटने और एक तरफ से जाम होने की बाद से फोरलेन पर रास्ता पूरी तरह से बंद हो गया है. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस क्रेन की सहायता से ट्रक को हटाने की कोशिश कर रही है. अब ट्रक के हटने के बाद ही पचा चल पाएगा कि इसके नीचे कितने लोग दबे हुए हैं. वहीं पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को आक्रोशित लोगों से बचाते हुए अपनी गिरफ्त में ले लिया है.

वॉटर पार्क के पास हुआ हादसा

घटना पटना सिटी के दीदार गंज थाना क्षेत्र के सुकुलपुर के वॉटर पार्क के पास की है. एक साथ पांच-पांच लोगों के ट्रक के नीचे दबने के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. वहीं घटना में जान गंवाने वाले मुकेश के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है

By LNB-9

error: Content is protected !!