
पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ अनुमंडल के पंडारक थाना क्षेत्र के भगवतीपुर करमौर गांव में एक किशोर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक अमन कुमार, पिता-मसूदन पासवान, उम्र लगभग 17 वर्ष करमौर गांव का ही निवासी था। ग्रामीणों ने बताया कि युवक का अपने भाई और बहन में झगड़ा हो गया था, जिसके कारण उसने एक मोबाइल भी तोड़ दिया था। इसी डर के कारण घर वापस नहीं जा रहा था।
युवक ने करमौर गांव के पास स्थित एक बगीचा में गमछे से फांसी लगा ली। पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेजा, जहां पोस्टमार्टम के बाद युवक के शव को उसके परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। पंडारक थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने बताया कि युवक की फांसी लगाने की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया। युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।