पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ के बीएसएनएल कार्यालय में सोमवार को 20 फीट केबल की चोरों द्वारा चोरी कर ली गई, जिसके बाद अज्ञात चोरों के खिलाफ बीएसएनएल के सब डिविजनल इंजीनियर ने बाढ़ थाने में मामला दर्ज कराया है। इस बात की जानकारी बीएसएनएल बाढ़ के एसडीई अरुण कुमार ने दी। मामले पर संज्ञान लेते हुए पुलिस छानबीन में जुट गई है। बता दें कि हाल के दिनों में दुकानों, संस्थानों तथा सार्वजनिक चीजों की चोरी की घटनाएं बढ़ गई है।