पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नए साल में जनता दरबार लगाकर लोगों की शिकायतें सुनकर उसका निपटारा कर रहे हैं. इस दौरान एक रेप पीड़िता की बातें सुनकर सीएम नीतीश कुमार भी चौक पड़े. रेप पीड़िता ने सीएम नीतीश कुमार के सामने धमकी दे डाली कि अगर उसे न्याय नहीं मिलेगा तो आत्महत्या कर लेगी. रेप पीड़िता की बात सुनकर नीतीश कुमार ने तुरंत मामले के निपटान के आदेश दिए. पीड़िता ने डीजीपी पर आरोप लगाकर पूरे दरबार में सनसनी फैला दी. पीड़िता का कहना है कि उसके साथ रेप हुआ है. उसने डीजीपी से कई बार गुहार लगाई है. लेकिन उसे न्याय नहीं मिला है. जबकि डीजीपी उसे कहता है कि लड़कियां ही लड़कों को रेप के लिए उकसाती है.
रेप पीड़िता ने सीएम नीतीश कुमार से कहा कि मेरे साथ रेप किया गया है. हमने रूपसपुर थाने में केस किया. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई. अब तो और थानेदार फोन तक नहीं उठाते. हमने डीजीपी से भी मुलाकात की. लेकिन वे तो न्याय देने के बदले आरोप लगाने लगे कि लड़कियां ही रेप की जिम्मेदार हैं उन्होंने तो यहां तक कह दिया कि लड़कियां ही इसके लिए लड़कों को उकसाती हैं. ऐसे में मेरे लिए आत्महत्या के अलावे कोई रास्ता नहीं बचा है।
रेप पीड़िता की बात सुनकर नीतीश कुमार ने तुरंत डीजीपी को फोन लगाकर कहा कि मामला पटना के नौबतपुर का है इसे तुरंत देखते हुए निपटान कीजिए. मालूम हो कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समय-समय पर जनता दरबार लगाकर लोगों की फरियाद सुनते हैं. आप लोगों की शिकायतें सुनकर भी उसका जल्द से जल्द निपटाने को आदेश देते हैं. इस दौरान वे लोग जिन्हें न्याय मिलने में देरी होती है. वे यहां जरूर पहुंचते हैं. नए साल में सीएम नीतीश कुमार का यह पहला जनता दरबार है.