CM Nitish Kumar

पटना: CM नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने सोमवार को कहा कि कहा कि जातिगत जनगणना (Caste Census) पर हमने मन बना रखा है. इस पर हम सभी दलों की बैठक करेंगे, जिसके लिए बात चल रही है. अभी BJP के अंदर विचार चल रहा है. हालांकि केंद्र (Central Government) की ओर से जवाब आ गया है. जिसमें उन्होंने साफ कह दिया है कि हम नहीं करेंगे, राज्य कर सकते हैं. वहीं राज्य में इस पर बात चल रही है. 

सीएम कई बार उठा चुके हैं जाति आधारित जनगणना का मुद्दा 

बता दें कि सीएम नीतीश कुमार जाति आधारित जनगणना (Caste Based Census) की मांग करते हुए कई बार इस मुद्दा को उठा चुके हैं. मुख्यमंत्री ने बार-बार कहा है कि जनगणना देशहित में की जानी चाहिए. सिर्फ बिहार (Bihar) ही नहीं, बल्कि अन्य राज्यों ने भी जाति आधारित जनगणना की डिमांड की है. यह राष्ट्रहित में एक वैध मांग है और आज के समय की जरूरत है. इससे विकास की दौड़ में पिछड़ रहे वर्गों की प्रगति में मदद मिलेगी.

हिजाब विवाद पर CM ने कहा ये 

वहीं हिजाब विवाद (Hijab Controversy) पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने टिप्पणी करने से साफ इनकार किया. उन्होंने कहा कि सबकी अपनी मान्यता है. इस पर किसी तरह के बयान की जरूरत नहीं है.

विशेष राज्य की मांग राज्यहित में

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि विशेष राज्य के दर्जे (Special Status to State) की मांग राज्यहित में है. इसके लिए हमलोग आवाज उठाते रहे हैं. देना न देना केंद्र सरकार का फैसला है. अगर विशेष राज्य का दर्जा मिलेगा, तो राज्य का तेजी से विकास होगा. केंद्र का हिस्सा 90 फीसदी होगा, जबकि राज्य को 10 फीसदी देना होगा. इससे बिहार का तेजी से विकास होगा. अभी जो काम हो रहा है, वो तेजी से होगा. हमलोगों ने विशेष राज्य के दर्जें के लिए हर मोर्चे पर बात रखी है. 

By LNB-9

error: Content is protected !!