लोकप्रिय शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart ढेरों ऑनलाइन खरीदारी करने वालों के लिए पसंदीदा प्लेटफॉर्म है और अगर आप भी फ्लिपकार्ट से खरीदारी करते हैं तो यह खबर आपके लिए है। जल्द फ्लिपकार्ट से खरीदारी करना महंगा होने वाला है और कैश ऑन डिलिवरी के लिए अलग से भुगतान करना होगा।
फ्लिपकार्ट (Flipkart) मोबाइल ऐप और वेबसाइट से पता चला है कि ई-शॉपिंग प्लेटफॉर्म पर अब ‘कैश ऑन डिलिवरी’ विकल्प का चुनाव करने पर यूजर्स को अतिरिक्त भुगतान करना होगा। यानी कि अगर यूजर्स ऑनलाइन भुगतान नहीं करते तो उन्हें थोड़ा सा अतिरिक्त चार्ज देना होगा। हालांकि, इन पांच रुपयों का भुगतान भी ऑर्डर डिलीवर होने के बाद किया जाएगा।
फ्लिपकार्ट (Flipkart) यूजर्स को अभी एक तय कीमत से कम वाले प्रोडक्ट्स पर डिलिवरी फीस देनी पड़ती है, हालांकि यह फीस ऑनलाइन भुगतान करने या फिर कैश ऑन डिलिवरी दोनों विकल्पों का चुनाव करने पर देनी पड़ती है। अगर किसी ऑर्डर की वैल्यू 500 रुपये से कम है और वह फ्लिपकार्ट प्लस के साथ लिस्टेड है तो 40 रुपये की डिलिवरी फीस चुकानी पड़ती है.
हालांकि, 500 रुपये से ज्यादा कीमत वाले ऑर्डर्स पर कोई डिलिवरी फीस नहीं देनी पड़ती। साथ ही फ्लिपकार्ट प्लस सब्सक्रिप्शन लेने वालों को भी ढेरों प्रोडक्ट्स बिना किसी डिलिवरी फीस के खरीदने का मौका मिलता है। वहीं, अब कैश ऑन डिलिवरी विकल्प का चुनाव करने वाले सभी खरीददारों को अतिरिक्त भुगतान करना होगा और यह अनिवार्यता सभी के लिए रखी गई है।
ऑनलाइन भुगतान करने वालों की संख्या बढ़ाना चाहती है कंपनी
बदलाव के साथ प्लेटफॉर्म की कोशिश है कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार ऑनलाइन भुगतान करें और कैश ऑन डिलिवरी का विकल्प कम से कम चुना जाए। कैश ऑन डिलिवरी विकल्प के साथ दिए गए डिस्क्रिप्शन में लिखा है, “हैंडलिंग कॉस्ट के चलते इस विकल्प (COD) के साथ किए जा रहे ऑर्डर पर 5 रुपये की फीस देनी होगी। अभी ऑनलाइन भुगतान करते हुए आप इस फीस से बच सकते हैं।”