नेशनल ब्यूरो राजकोट: एक चौंकाने वाली घटना में, भावनगर में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के शक में मार डाला. पति ने सरेआम अपनी पत्नी के पेट पर चाकू से कई वार किए. शुक्रवार शाम शहर के व्यस्त रूपानी सर्कल के पास पति राजू ने छाया राठौड़ के रूप में पहचानी गई महिला (50) पर चाकू से एकाएक कई हमले किए.

टीओआई की रिपोर्ट के अनुसार, मृतक की बहू नेहा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि पिछले तीन सालों से उसके ससुराल वालों के बीच लगातार झगड़े होते रहे हैं, जब से उसने कुलदीप से शादी की थी. आरोपी राजू को छाया पर वेला भरवाड़ नाम के शख्स से अफेयर का शक था जिसके बाद वह सूरत में अलग रहने लगा. हालांकि, वह भावनगर लौट आया लेकिन परिवार से अलग रहने लगा.

रोज के झगड़ों से तंग आकर कुलदीप और नेहा भी अलग रहने चले गए. कुलदीप का कैटरिंग का बिजनेस है. कुलदीप शुक्रवार शाम को एक ट्रेन से मुंबई के लिए निकला था, जब रात करीब 8:30 बजे उसने नेहा को फोन करके बताया कि उसके पिता ने उसकी मां को चाकू मार दिया है और उसे अस्पताल ले जाने के लिए कहा है. जब नेहा वहां पहुंची तो डॉक्टरों ने उन्हें बताया कि छाया ने दम तोड़ दिया है. छाया और राजू की दो बेटियां और एक बेटा है जिनकी शादी हो चुकी है.

शुक्रवार की शाम छाया घर जा रही थी तभी राजू वहां पहुंच गया और उसे बेरहमी से पीटने लगा. मौके पर मौजूद भीड़ ने एंबुलेंस बुलाई और उसे अस्पताल ले गए.

By LNB-9

error: Content is protected !!