पटना जिला ब्यूरो, LNB-9। अथमलगोला प्रखंड के बाल विकास परियोजना पदाधिकारी रीता कुमारी के दिशा निर्देश पर प्रखंड के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोषण पखवाड़ा दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें सेविका, सहायिका, पर्यवेक्षिका, स्वास्थ्य विभाग के कर्मी सहित लाभुक, क्षेत्र के महिलाओं और बच्चों ने हिस्सा लेते हुए कार्यक्रम को सफल बनाया। इस कार्यक्रम में स्वस्थ बालक-बालिकाओं का भी स्पर्धा कराया गया, जिसमें बेहतर स्वास्थ्य वाले बच्चों को चयनित करते हुए उन्हें पुरस्कृत किया गया। साथ ही गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहार लेने के साथ-साथ मोटे अनाज का उपयोग करने के प्रति भी जागरूक किया गया। इस मौके पर रीता कुमारी ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र के द्वारा लगातार इलाके के बच्चों और गर्भवती महिलाओं का ख्याल रखा जा रहा है।