भारत बनाम न्यूजीलैंड – फोटो : सोशल मीडिया

खास बातें

Live Cricket Score, India vs New Zealand (IND vs NZ) 2nd T20:  भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज माउंट माउनगनुई में खेला जा रहा है। सीरीज का पहला मैच बारिश से धुल गया था। उस मैच में टॉस भी नहीं हो सका। ऐसे में दोनों टीमें इस मैच को जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त हासिल करना चाहेंगी। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। 

लाइव अपडेट

LIVE 

IND vs NZ 2nd t20i Live Score: India vs New Zealand T20 Match Scorecard News Updates in Hindi

शतक के बाद सूर्यकुमार यादव – फोटो : सोशल मीडिया

खास बातें

लाइव अपडेट

02:10 PM, 20-NOV-2022

IND vs NZ Live: न्यूजीलैंड के सामने 192 रन का लक्ष्य

भारत ने न्यूजीलैंड के सामने 192 रन का लक्ष्य रखा है।

02:09 PM, 20-NOV-2022

IND vs NZ Live: टिम साउदी की हैट्रिक

टिम साउदी ने इस मैच में हैट्रिक पूरी कर ली है। उन्होंने टी20 क्रिकेट में दूसरी बार हैट्रिक ली है। इससे पहले उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ यह कारनामा किया था।

02:03 PM, 20-NOV-2022

IND vs NZ Live: भारत ने दो गेंद में दो विकेट गंवाए

190 रन के स्कोर पर भारत का चौथा विकेट गिरा है। कप्तान हार्दिक पांड्या 13 गेंद में 13 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। इसके तुरंत बाद दीपक हुड्डा भी अगली ही गेंद पर आउट हो गए। विश्व कप में भी वह एकमात्र मैच में अपना खाता नहीं खोल पाए थे। इस मैच में भी वह पहली ही गेंद पर कैच आउट हो गए। भारत का स्कोर पांच विकेट पर 190 रन है।

01:59 PM, 20-NOV-2022

IND vs NZ Live: सूर्यकुमार यादव का शतक पूरा

सूर्यकुमार यादव ने 49 गेंदों में अपना शतक पूरा कर लिया है। उनकी शानदार बल्लेबाजी के चलते भारत का स्कोर तीन विकेट पर 175 रन के पार जा चुका है। भारतीय टीम ने 19 ओवर में 186 रन बना लिए हैं। भारतीय पारी के 19वें ओवर में सूर्यकुमार ने 22 रन बटोरे।

01:51 PM, 20-NOV-2022

IND vs NZ Live: भारत का स्कोर 150 रन के पार

भारत का स्कोर तीन विकेट पर 150 रन के पार जा चुका है। सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या क्रीज पर हैं। सूर्यकुमार यादव तेजी से रन बना रहे हैं और अपने शतक के करीब पहुंच रहे हैं। 18 ओवर के बाद भारत का स्कोर तीन विकेट पर 164 रन है।

01:26 PM, 20-NOV-2022

IND vs NZ Live: भारत का स्कोर 100 रन के करीब

दो विकेट के नुकसान पर भारत का स्कोर 100 रन के पार जा चुका है। सूर्यकुमार यादव और श्रेयस अय्यर तेजी से रन बना रहे हैं।

01:20 PM, 20-NOV-2022

IND vs NZ Live: भारत का स्कोर 75/2

भारतीय टीम ने 10 ओवर में दो विकेट खोकर 75 रन बना लिए हैं। भारत के सलामी बल्लेबाज ईशान किशन और ऋषभ पंत आउट हो चुके हैं। इसके बाद सूर्यकुमार यादव और श्रेयस अय्यर ने पारी संभाली है।

01:16 PM, 20-NOV-2022

IND vs NZ Live: ईशान किशन 36 रन बनाकर आउट

ईशान किशन 31 गेंद पर 36 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। इस पारी में उन्होंने पांच चौके और एक छक्का लगाया। ईश सोढ़ी की गेंद पर टिम साउदी ने उनका कैच पकड़ा। सोढ़ी भारत के खिलाफ टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने अब तक 21 विकेट भारत के खिलाफ लिए हैं। उन्होंने इंग्लैंड के क्रिस जॉर्डन की बराबरी की है, जिन्होंने 21 विकेट लिए हैं।

01:11 PM, 20-NOV-2022

IND vs NZ Live: भारत ने आठ ओवर में 59 रन बनाए

आठ ओवर के बाद भारत का स्कोर एक विकेट पर 59 रन है। सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन क्रीज पर हैं। दोनों तेजी से रन बना रहे हैं। किशन अपने अर्धशतक के करीब पहुंच रहे हैं। 

01:07 PM, 20-NOV-2022

IND vs NZ Live: रिव्यू ने ईशान को बचाया

बारिश के बाद केन विलियम्सन ने ईश सोढ़ी को गेंदबाजी के लिए बुलाया और उन्होंने पहली ही गेंद पर ईशान किशन को फंसाया। एलबीडब्ल्यू की अपील पर अंपायर ने उन्हें आउट करार दिया। हालांकि, रिव्यू लेने पर पता चला की गेंद ऑफ स्टंप के बाहर जा रही थी और किशन क्रीज पर बने रहे।

By LNB-9

error: Content is protected !!