Mirzapur s3: अली फजल और पंकज त्रिपाठी की लोकप्रिय वेब सीरीज मिर्जापुर के तीसरे सीजन का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अब लेटेस्ट खबरों की मानें तो शो अपने नए सीजन के साथ रिलीज के लिए तैयार है. मेकर्स के हिट वेब शो के तीसरे सीजन की पुष्टि के बाद से ही इसकी रिलीज डेट को लेकर कयास लगाए जाने लगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मिर्जापुर का नया सीजन पिछले सीजन की कहानी का आगे लेकर जायेगा जहां त्रिपाठियों और पंडित परिवार के बीच एक नयी उलझन दिखेगी.

कब रिलीज होगी मिर्जापुर 3

मिर्जापुर का पहला पार्ट साल 2018 में अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुआ था और जैसे इसे ओटीटी और सोशल मीडिया की दुनिया में एक भूचाल ला दिया. कहानी के साथ-साथ किरदारों ने भी प्रशंसकों के दिल में जगह बना ली. दूसरे सीजन ने भी दर्शकों को बांधे रखा. अब तीसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार है. टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के अनुसार, नए सीजन का प्रीमियर 2022 के अंत तक किया जाएगा. सीरीज की शूटिंग कुछ अभिनेताओं ने पूरी कर ली है, जबकि कुछ काम बाकी है.

मिर्जापुर की स्टारकास्ट

रिपोर्ट्स यह भी बताती हैं कि तीसरे सीजन में नए किरदारों को भी पेश किया जाएगा. हालांकि नए किरदारों के बारे में अभी जानकारी सामने नहीं आई है. शो में पंकज त्रिपाठी, अली फजल, विक्रांत मेसी, दिव्येंदु, हर्षिता गौर, श्वेता त्रिपाठी शर्मा, रसिका दुग्गल, विवान सिंह, ईशा तलवार, शाहनवाज प्रधान, राजेश तैलंग, शीबा चड्ढा, और विजय वर्मा जैसे अन्य कलाकार होंगे. शो में पंकज त्रिपाठी क्रूर माफिया डॉन कालीन भैया, रसिका दुग्गल उनकी पत्नी बीना त्रिपाठी, दिव्येंदु उनके बेटे मुन्ना और अली फजल गैंगस्टर गुड्डू पंडित के किरदार में हैं.

समय शुरू होता है अब!

इससे पहले भी अली फजल ने एक पोस्टर साझा किया था. इसके कैप्शन में एक्टर ने लिखा था- ”समय शुरू होता है अब! तैयारी, रिहर्सल, रीडिंग. इसे चालू रखें. लाठी लक्कड़ नहीं, अब जूते और बंदूकें चलेंगी. लगाओ हाथ कमाओ कंटाप! गुड्डू आ रहे हैं अपने आप. ”

By LNB-9

error: Content is protected !!