पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। एनटीपीसी बाढ़ हॉस्पिटल में रक्षाबंधन का त्याेहार बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की संचालिका बीके ज्योति बहन ने रक्षाबंधन का महत्व बताते हुए कहा कि आज स्वयं की रक्षा के साथ-साथ प्रकृति, देश, विश्व की रक्षा का भी संकल्प लेने का दिन है। इस अवसर पर चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर रतन, डॉ० समानता और सभी पैरामेडिकल, फ़ार्मासिस्ट और स्टाफ आदि माैजूद थे।
एनटीपीसी टाउनशिप में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआइएसएफ) यूनिट में भी जवानों व अधिकारियों के साथ त्योहार मनाया। इस अवसर पर असिस्टेंट कमांडेंट बैद्यनाथ मुर्मु और सभी सी०आई०एस०एफ० जवानों को रक्षा सूत्र बांधकर देश की रक्षा करने का संकल्प लिया गया, तो किसी ने जेब से नेग निकालकर देने की कोशिश की। बहनों ने सिर्फ सेवा-भाव से देश सेवा व ड्यूटी करने का वचन लिया और मिलकर त्योहार मनाया। अन्य बहनों ने जवानों के माथे पर तिलक कर राखी बांधी और उनकी लंबी उम्र की कामना की। उन्हें टोली का प्रसाद व आशीष वचन भी प्रदान किए गए। कार्यक्रम केंद्र प्रभारी बी०के० ज्योति बहन के निर्देशन में संपन्न हुआ। इस दौरान सी०आइ०एस०एफ० (CISF) असिस्टेंट कमांडेंट बैजनाथ मुर्मू का कहना था कि यह एक अच्छी पहल है। इससे घर से दूर यहां तैनात जवानों को आत्मबल मिलेगा। उन्हें महसूस नहीं होगा कि वह घर से दूर हैं और त्योहार नहीं मना पा रहे, अपना प्यार जताते हुए उन्हें धन्यवाद दिया।
मंदाकिनी क्लब एनटीपीसी बाढ़ में रक्षा बंधन पर वृक्ष रक्षा बंधन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रकृति और पर्यावरण को संरक्षित रखने के उद्देश्य से वृक्ष रक्षा बंधन कार्यक्रम में क्लब प्रेसिडेंट और सदस्यों ने पेड़-पौधों को रोली का टिका, अक्षत के साथ पुष्पों की माला पहनाई। उनको हस्त निर्मित इको फ्रेंडली राखी बांध कर प्रकृति और वृक्षों की रक्षा करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में प्रेसिडेंट दत्ता ने कहा कि की पेड़-पौधे हमें जीवन जीने के लिए स्वच्छ वायु प्रदान करते हैं। इनके बिना हमारा जीवन अधूरा है। पेड़-पौधों की वजह से पर्यावरण संरक्षित रहता है। इस अवसर पर निकिता, ज्ञान प्रभा पदाधिकारी और सदस्य उपास्थित रहे।