car refill transportation gasPhoto by Skitterphoto on <a href="https://www.pexels.com/photo/car-refill-transportation-gas-9796/" rel="nofollow">Pexels.com</a>

Petrol-Diesel Price Rise: महंगाई के मोर्चे पर आम आदमी की मुसीबतें कम नहीं हो रही हैं। देश में पेट्रोल और डीजल की कीमत में बढ़ोतरी का सिलसिला मंगलवार यानी 5 अप्रैल को भी जारी है। सरकारी तेल कंपनियों ने आज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 84 पैसे प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी की है। दिल्ली में पेट्रोल और डीजल 80-80 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है। इस इजाफे के बाद दिल्ली में अब पेट्रोल 104.61 रुपये प्रति लीटर हो गया है, वहीं डीजल 95.87 रुपये प्रति लीटर हो गया है। राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल 121 रुपये के पार बिक रहा है। 22 मार्च से अबतक 13 बार में पेट्रोल की कीमतों में करीब करीब 9.5 रुपये का इजाफा हुआ है।

महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

– दिल्ली पेट्रोल 104.61 रुपये और डीजल 95.87 रुपये प्रति लीटर
– मुंबई पेट्रोल 119.67 रुपये और डीजल 103.92 रुपये प्रति लीटर
– चेन्नई पेट्रोल 110.09 रुपये और डीजल 100.18 रुपये प्रति लीटर
– कोलकाता पेट्रोल 114.28 रुपये और डीजल 99.02 रुपये प्रति लीटर
– नोएडा में पेट्रोल 104.67 रुपये और डीजल 96.23 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– लखनऊ में पेट्रोल 104.45 रुपये और डीजल 96.03 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– पटना में पेट्रोल 115.40 रुपये और डीजल 100.267 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

कैसे तय होती हैं तेल की कीमतें?

भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल), इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) अंतरराष्ट्रीय प्राइस व फॉरेन एक्सचेंज रेट्स के आधार पर हर दिन तेल की कीमतों को संशोधित करती है. पेट्रोल और डीजल के भाव फ्रेट चार्जेज, लोकल टैक्सेज और वैट के आधार पर तय किया जाता है जिसके कारण हर राज्य में इसके भाव अलग हैं।

ऐसे पता कर सकते हैं आज के ताजा दाम

पेट्रोल डीजल का रोज का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं (How to check diesel petrol price daily). इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं. वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं.

अभी और महंगा होगा तेल!

मूडीज की रिपोर्ट के मुताबिक, फ्यूल कीमतों में 4 नवंबर 2021 से लेकर 21 मार्च 2022 यानी 137 दिन तक कोई वृद्धि न किए जाने से पेट्रोलियम कंपनियों इंडियन ऑयल, एचपीसीएल और बीपीसीएल को 19,000 करोड़ रुपये का नुकसान झेलना पड़ा है. इंडियन ऑयल को 1 अरब से लेकर 1.1 अरब डॉलर, बीपीसीएल और एचपीसीएल प्रत्येक को 55 से लेकर 65 करोड़ डॉलर का नुकसान आंका गया है. इस वजह से अब तेल कंपनियां दाम बढ़ाकर नुकसान की भरपाई कर रही हैं।

By LNB-9

error: Content is protected !!